Sridevi was always protective towards her daughters Jhanvi Kapoor and Khushi Kapoor. There was a time when in one of the reality shows, Sridevi said that there is one thing that always make her insecure towards her Daughters. Veteran Actress Sridevi passed away on 24th February due to cardiac arrest! Though the reason of her death is still unknown. She was 54. Watch video to know more.
अपनी बेटियों के प्रति श्रीदेवी को हमेशा इस बात का डर सताता था. श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर को लोरी नहीं सुनाती थीं। वह ऐसा करने से डरती थीं। एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने कहा था की मेरी आवाज अच्छी नहीं है और इसलिए मेरी दोनों बेटियां नहीं चाहती थीं कि मैं और गाऊं। श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कहकर जा जुकी हैं और अब उनका परिवार श्रीदेवी की अंतिम इच्छा के अनुसार ही तैयारी कर रहा है.!